Varanasi: चार लाख के मैट पर कबड्डी की बारीकियां सीखेंगे काशी के खिलाड़ी, ओलंपियन ललित उपाध्याय ने किया उद्घाटन
वाराणसी के फूलपुर स्थित कबड्डी मैदान पर प्रतिदिन मिट्टी पर अभ्यास कर प्रदेश तक नाम रोशन करने वाले कबड्डी खिलाड़ियों के लिए मंगलवार का दिन खुशियां भरा रहा। एक तरफ ओलंपियन खिलाड़ी ललित उपाध्याय तो दूसरी तरफ साढ़े 4 लाख कीमत की कबड्डी मैट पाकर उनकी खुशी दोगुनी हो गई। यहां के कबड़्डी खिलाड़ी मिट्टी के बजाय मैट पर कबड्डी की बारीकियां सीखेंगे। बताते चलें कि उक्त मैदान पर लंबे समय से जय भोले कबड्डी टीम अभ्यास करती है। मिट्टी के मैदान पर खेलकर खिलाड़ी प्रदेश तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके है। इसके लिए लगातार प्रदेश सरकार के साथ जनप्रतिनिधियों से मैट की मांग कर रहे थे लेकिन मंगलवार को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता रविशंकर सिंह द्वारा साढ़े चार रुपए कीमत का कबड्डी मैट खिलाड़ियों को सौंपा, जिससे खिलाड़ियों के आंखों में मैट देख खुशी आंसू निकल आए और कहाकि कभी प्रदेश स्तर पर मैट पर खेलना पड़ता था तो परेशानी होती थी आज हम सभी का सपना पूरा हुआ।हाकी के ओलंपियन खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने कहा कि काशी के धरती से देश के नाम रोशन करने वालों की लंबी श्रृंखला रही है। हमें विश्वास है कि कबड्डी खिलाड़ी भी अब अपना जौहर देश में दिखा सकेंगे। वहीं भाजपा नेता रविशंकर सिंह ने कहा कि क्षेत्र की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में जो भी जरूरत होगी उसे जरूर पूरा करेंगे। इसके पूर्व एक समारोह के दौरान फूलपुर स्थित दशमी मैदान पर ओलंपियन खिलाड़ी ललित उपाध्याय व ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा व रविशंकर सिंह ने फीता काटकर कबड्डी मैट का मैदान में उद्घाटन किया। इसके पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश पटेल व कोच रमेश पटेल द्वारा अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन जय भोले कबड्डी टीम के कप्तान विशाल पटेल व मैनेजर सोनू पटेल ने के ने दिया। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान जगदीश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष पाठक, मंडल अध्यक्ष सुनील दत्त वर्मा,बसंत उपाध्याय, सुबाष पटेल, सुधीर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल सपालू, रमेश विश्वकर्मा, राजकुमार गुप्ता राजू, धर्मेंद्र सिंह देव, भरत जायसवाल,राजेश अग्रहरि, महेश सिंह, दिनेश पटेल, शिवनरायन पटेल, गौरीशंकर पटेल, फूलचंद पटेल आदि ग्रामीण व खिलाड़ी रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 18:19 IST
Varanasi: चार लाख के मैट पर कबड्डी की बारीकियां सीखेंगे काशी के खिलाड़ी, ओलंपियन ललित उपाध्याय ने किया उद्घाटन #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LalitUpadhyay #UpNews #SubahSamachar
