Ghaziabad: ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने किए महामाया देवी के दर्शन, देश की तरक्की और सुख-शांति की कामना की
सीकरी खुर्द स्थित प्रसिद्ध व पौराणिक महामाया देवी मंदिर में चल रहे चैत्र नवरात्र मेले में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ रही है। ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू भी महामाया देवी मेले में पहुंची। मीराबाई चानू ने महामाया देवी के दर्शन किए। मंदिर के मंहत ने वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ ओलंपिक मीराबाई चानू से पूजा संपन्न कराई। मीराबाई ने देश की तरक्की और सुख-शांति की कामना की। पूजा-अर्चना के बाद मीराबाई चानू गंतव्य के लिए रवाना हो गई। मीराबाई के कोच विजय शर्मा मोदीनगर के रहने वाले हैं। मीराबाई अक्सर कोच विजय शर्मा से मिलने आती हैं। वहीं, मंगलवार को भी मेले में भक्तों का तांता लगा रहा। कई हजार की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने देवी मां के दर्शन किए। भक्तों ने मां कूष्मांडा के स्वरूप की पूजा-अर्चना कर नवैद्य और पुष्प अर्पित किए। वाहन पार्किंग दूर होने के कारण मेले में पहुंच रहे दिव्यांग और वृद्धों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:29 IST
Ghaziabad: ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने किए महामाया देवी के दर्शन, देश की तरक्की और सुख-शांति की कामना की #CityStates #DelhiNcr #Ghaziabad #MahamayaDeviTemple #OlympicMedalWinnerMirabaiChanu #GhaziabadNews #TempleInGhaziabad #MahamayaTemple #MirabaiChanuInMahamayaTemple #SubahSamachar