Olympics 2036: भारत को मिलेगी 2036 ओलंपिक की मेजबानी? IOA के CEO अय्यर ने कहा- कुछ भी कहना जल्दबाजी
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) 2036 ओलंपिक की मेजबानी के अधिकार मिलने को लेकर बहुत सकारात्मक है, लेकिन उसे लगता है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि और भी देश इस दौड़ में शामिल हो रहे हैं। कतर नवीनतम देश है जिसने खुलासा किया है कि उसने 2036 खेलों की मेजबानी के अधिकारों के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के भविष्य मेजबान आयोग के साथ बातचीत प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह मेजबान देश के चयन से पहले की लंबी प्रक्रिया का पहला कदम है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 11:38 IST
Olympics 2036: भारत को मिलेगी 2036 ओलंपिक की मेजबानी? IOA के CEO अय्यर ने कहा- कुछ भी कहना जल्दबाजी #Sports #International #Olympics2036 #WillIndiaHost #2036Olympics #Olympics2036India #IoaCeo #RaghuramIyer #TooEarlyToSayAnything #SubahSamachar