राजस्थान में ओम माथुर ने दिखाई अपनी सियासी ताकत! बोले- 'मैंने खूंटा गाड़ दिया तो पीएम मोदी भी नहीं हिला सकते'

राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में सीएम फेस को लेकर चल रही खींचतान के बीच अब पार्टी के दिग्गज नेता ओम माथुर के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ही अब ओम माथुर के बयान का खुलकर विरोध कर रहे हैं। दरअसल, पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय नेता ओम माथुर ने एक बयान देकर राजस्थान भाजपा में हलचल बढ़ा दी है। ओम माथुर ने कहा कि मैंने खूंटा गाड़ दिया तो पीएम मोदी भी हिला नहीं सकते। मेरे आदमी का टिकट प्रधानमंत्री भी नहीं काट सकते। उनके इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद कार्यकर्ता आक्रोशित हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 18:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राजस्थान में ओम माथुर ने दिखाई अपनी सियासी ताकत! बोले- 'मैंने खूंटा गाड़ दिया तो पीएम मोदी भी नहीं हिला सकते' #CityStates #Rajasthan #ModiLive #RajasthanBreakingNews #ModiLiveNews #PmModiRajasthanVisit #PmModiInRajasthan #ओममाथुर #वसुंधराराजे #SubahSamachar