Basti News: हाईस्कूल के परीक्षार्थी को मिलेगी ओएमआर शीट

पहली बार हर विषय में होंगे 20 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्न संवाद न्यूज एजेंसी बस्ती। यूपी बोर्ड की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिले में परीक्षा के लिए 152 केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड ने मॉडल पेपर जारी कर दिया है। इस बार पहली बार हाईस्कूल के छात्र ओएमआर शीट पर भी परीक्षा देंगे और पहले से ज्यादा प्रश्न करना पड़ेगा। नई शिक्षा नीति के तहत इस बार हाईस्कूल के प्रश्नपत्रों में बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या बढ़ गई है। इससे विद्यार्थियों के लिए काफी आसान होगा। हाईस्कूल की प्रत्येक परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें 30 अंक का प्रयोगात्मक और 70 अंक की लिखित परीक्षा देनी होगी। प्रश्नों का हल दो उत्तर पुस्तिकाओं पर करना होगा। 50 अंक की लिखित और 20 अंकों की परीक्षा छात्र-छात्राएं ओएमआर शीट पर देंगे। पहले हाईस्कूल विज्ञान के पेपर में 20 प्रश्न होते थे। उसमें 11 बहुविकल्पीय, छह लघु उत्तरीय और तीन दीर्घ उत्तरीय प्रश्न, इस बार 20 बहुविकल्पीय, आठ लघु उत्तरीय और तीन दीर्घ उत्तरीय यानी कुल 31 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी प्रकार हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू में पहले 18 प्रश्न होते थे, अब 31 प्रश्न होंगे। प्रश्नों के अंक भी कम कर दिए गए हैं। कक्षा 12वीं का प्रश्नपत्र पहले की तरह होगा। छात्रों को मॉडल पेपर अपलोड कर परीक्षा की तैयारी करने के लिए कहा गया है। डीआईओएस कार्यालय के अनुसार हाईस्कूल के 45,640 और इंटरमीडिएट के 41,608 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसके लिए 152 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव ने बताया कि ओएमआर शीट को लेकर सभी प्रधानाचार्यों को पत्र भेजा है। पिछले सत्र में कक्षा नौ की गृह परीक्षा में ओएमआर शीट का उपयोग किया गया था। इसकी वजह से हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को पहले से जानकारी है। शीट को काले या नीले पेन से भरना है। ओवरराइटिंग होने पर गलत हो जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Omr sheet



Basti News: हाईस्कूल के परीक्षार्थी को मिलेगी ओएमआर शीट #OmrSheet #SubahSamachar