Shahjahanpur News: सज गया शहर...आज निकलेगा जुलूस-ए-मीलाद
फोटो-मस्जिदों व मकानों को बिजली की झालरों से सजाया गया, यातायात का मार्ग परिवर्तन किया संवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस-ए-मीलाद को देखते हुए शहर सजकर तैयार हो गया है। मस्जिदों व मकानों पर बिजली की रंग-बिरंगी झालरों से रोशन करने के साथ ही हरे रंग के झंडे भी लगाए गए हैं। शुक्रवार को जुलूस-ए-मीलाद निकाला जाएगा। पुलिस ने रूट डायवर्जन भी कर दिया है। पैगंबर-ए-इस्लाम की यौमे पैदाइश पर लाल इमली चौराहा, जलालनगर बजरिया, मोहल्ला अंटा, चमकनी करबला, एमनजई जलालनगर समेत तमाम मुस्लिम बहुल इलाकों को सजाया गया है। शुक्रवार को जुलूस-ए-मीलाद निकाला जाएगा। रेलवे स्टेशन स्थित नूरी मस्जिद से शहर पेश इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंजरी जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जलालनगर बजरिया से होते हुए पुवायां रोड, अशफाक नगर चौकी से रोडवेज बस अड्डा, टाउन हॉल, लाल इमली चौराहा, झंडाकलां होते हुए घंटाघर से मोहल्ला अंटा में कटहल वाली मस्जिद के पास जुलूस का समापन सामूहिक दुआ से होगा। जुलूस को लेकर आयोजकों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।--डायवर्जन : सुबह छह से दिन में तीन बजे तक अड्डे से नहीं चलेगी बसेंस्टेशन वाली नूरी मस्जिद से निकलने वाले जुलूसे मीलाद को देखते हुए शुक्रवार को सुबह छह से तीन बजे तक रूट डायवर्जन किया गया है। बस स्टैंड से जुलूस निकलने के चलते इस क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।सीओ यातायात संजय कुमार ने बताया कि बस अड्डे से बरेली मोड़ की ओर जाने वाले सभी ऑटो, टैक्सी आदि वाहन पीडब्ल्यूडी तिराहे से जीआईसी, हथौड़ा चौराहा होकर निकाले जाएंगे। इसी तरह बरेली मोड़ से आने वाले वाहन बरेली मोड़ से राजघाट से केरूगंज से पक्का पुल से होकर निकाले जाएंगे। राजघाट से कनौजिया, कच्चा कटरा, मालखाना माेड़, बेरी तिराहे तक सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। निगोही की ओर से आने वाले वाहन छोटे व बड़े वाहन छह से तीन बजे तक गदियाना चुंगी पर रोके जाएंगे। इतने ही समय पुवायां की ओर से आने वाले वाहनों को रामनगर तिराहे पर रोकने के निर्देश हैं।सीओ ने बताया कि मोहम्मदी-सीतापुर की ओर आने वाले सभी वाहन हथौड़ा चौराहे पर रोक दिए जाएंगे। रोडवेज बसों का संचालन सुबह छह से तीन बजे अड्डे से नहीं होगा। लखीमपुर, मोहम्मदी, सीतापुर की ओर जाने वाली बसें सुबह छह से तीन बजे तक हथौड़ा चौराहे से चलेंगी। बरेली, फर्रुखाबाद के लिए बसें बरेली मोड़, पुवायां, मैलानी, बंडा, पूरनपुर की बसें रामनगर तिराहे, हरदोई की बसें हरदोई चौराहा तक सुबह छह से तीन बजे तक चलेंगी।--बच्चों ने लगाए सरकार की आमद मरहबा के नारेशाहजहांपुर। जश्न ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मदरसा अत्तारिया तारीन जलालनगर के बच्चों ने जुलूस निकाला। इस बीच सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाए। जुलूस का कई जगह पर स्वागत किया गया। जुलूस का आगाज मोहम्मद अनीस अत्तारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। जुलूस में सभी बच्चे हरे झंडे लहराते हुए चल रहे थे। पैगंबर की शान में नाते नबी गुनगुना रहे थे। जुलूस मदरसे से रवाना होकर मछली मार्केट, भुल्लन खां की चौपाल, अशफाक उल्ला खां की मजार, स्टेशन रोड, महिला थाना, मदीना मस्जिद से होते हुए मदरसे पर आकर समाप्त हुआ। इस मौके पर मोहम्मद गयूर सकलैनी ने बताया कि हम सभी को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अपने घरों को सजाना चाहिए। इस मौके पर मोहम्मद रिजवान, अयान, ताबिश रजा,अब्दुल समद, मोहम्मद फरदीन, अरीब आदि मौजूद रहे। संवाद--जुलूस-ए-मीलाद के मार्ग की व्यवस्थाएं देखीं शाहजहांपुर। एसपी राजेश द्विवेदी ने सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ जुलूस-ए-मीलाद मार्ग का निरीक्षण किया। एसपी ने मार्ग की चौड़ाई, भीड़-नियंत्रण की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, यातायात और प्रकाश व्यवस्था तथा आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता भी की। उन्हें आश्वस्त किया गया कि त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जुलूस मार्ग पर विद्युत आपूर्ति, तारों की ऊंचाई एवं ढीले तारों को चेक कर सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संवाद जुलूस-ए-मिलाद के लिए लाल इमली चौराहे से घंटाघर वालेमार्ग पर की गई सजावट। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 17:10 IST
Shahjahanpur News: सज गया शहर...आज निकलेगा जुलूस-ए-मीलाद #TheCityIsDecorated...Julso-e-MiladWillBeTakenOutToday #SubahSamachar