Delhi NCR News: गुरु रविदास जयंती पर समानता और समरसता के विचारों को अपनाने का लिया संकल्प
अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर दिल्ली सचिवालय में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं समाज कल्याण विभाग ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरु रविदास जी के अनुयायी, श्रद्धालु, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और विभिन्न वर्गों से जुड़े गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।इस मौके पर मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास के विचार आज भी समाज को समानता, समरसता और भाईचारे का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने गुरु रविदास को महान संत, समाज सुधारक और आध्यात्मिक क्रांति का अग्रदूत बताते हुए कहा कि उन्होंने मानवता को सर्वोच्च धर्म माना और सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध निर्भीक स्वर उठाया। मंत्री ने कहा कि गुरु रविदास की वाणी सामाजिक न्याय, समता और आपसी सद्भाव का संदेश देती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 17:51 IST
Delhi NCR News: गुरु रविदास जयंती पर समानता और समरसता के विचारों को अपनाने का लिया संकल्प #OnGuruRavidasJayanti #APledgeWasTakenToAdoptTheIdeasOfEqualityAndHarmony. #SubahSamachar
