Bareilly News: करवाचौथ पर पति की याद में महिला ने दी जान
भमोरा। एक माह पूर्व बीमारी के चलते महिला के पति की मौत हो गई। करवाचौथ पर अब महिला ने पति की याद फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।थाना क्षेत्र के गांव तखतपुर निवासी पूरनलाल ने बताया कि उसके बेटे की छह वर्ष पूर्व शादी हुई थी। एक माह पूर्व उसका 25 वर्षीय बेटा बृजेश की गुड़गांव में बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी 23 वर्षीय पत्नी कंचन अपने दो बच्चों के साथ गांव तखतपुर में रहने लगी। शुक्रवार को करवाचौथ के दिन पति की याद आने पर सुबह से ही याद कर रो रही थी। शनिवार दोपहर परिवार के अन्य लोग जब खेत पर काम करने गए हुए थे तो कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। दोपहर को देवर अतुल जब पशुओं के लिए घास लेकर घर आया तो यह सब देखकर उसके होश उड़ गए। उसने शव को फंदे से नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। एसओ भमोरा सनी चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 02:52 IST
Bareilly News: करवाचौथ पर पति की याद में महिला ने दी जान #OnKarwaChauth #AWomanCommittedSuicideInMemoryOfHerHusband. #SubahSamachar