Noida News: राष्ट्रीय खेल दिवस पर बिधूड़ी ने दिया फिट रहने का संदेश
नई दिल्ली। भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर कहा कि हर व्यक्ति को फिटनेस जीवन का अहम हिस्सा बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को अपनाना चाहिए। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेल के मैदान में बिताएं।साकेत स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय जे-ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिधूड़ी ने प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि खेल, योग, जैविक खेती और कम तेल के उपयोग से व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है और इसके दूरगामी लाभ होंगे। इससे न केवल व्यक्ति का स्वास्थ्य सुधरेगा बल्कि स्वास्थ्य पर होने वाला अतिरिक्त खर्च भी बचेगा। उन्होंने बच्चों को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन से अवगत कराया और बताया कि उनके नेतृत्व में भारत ने ओलंपिक में लगातार तीन बार स्वर्ण पदक जीता। कार्यक्रम में विधायक गजेंद्र यादव, डीएम लक्ष्य सिंघल, एडीएम राहुल सिंघल और शिक्षा विभाग के उपनिदेशक अनिल कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 20:02 IST
Noida News: राष्ट्रीय खेल दिवस पर बिधूड़ी ने दिया फिट रहने का संदेश #OnNationalSportsDay #BidhuriGaveTheMessageOfStayingFit #SubahSamachar