Agra News: - पापाकुंशा एकादशी पर लगाई शूकरक्षेत्र की पंचकोसी परिक्रमा
सोरोंजी। पापाकुंशा एकादशी पर शूकर क्षेत्र समाज सेवा समिति की ओर से पंचकोसी परिक्रमा आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने हरि की पौड़ी में गंगा स्नान कर क्षेत्राधीश वराह भगवान की पूजा अर्चना की। इसके बाद पांच कोस की परिक्रमा लगाई गई। हर हर गंगे व वराह भगवान के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने सूर्यकुंड, दूधेश्वर, बटुकनाथ, सीतारामजी मंदिर, ग्राम देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद 84 घंटे वाली माता, बाछरू देव, सीता रसोई, सिग्नल वाले आश्रम, करुआ देव, वनखंडेश्वर महादेव, भागीरथी गुफा, कपिल मुनि आश्रम, चैतन्य महाप्रभु की बैठक, भैरों बाबा मंदिर होते हुए वापस वराह मंदिर पहुंचे। परिक्रमा संयोजक शरद पांडेय ने बताया कि पापांकुशा एकादशी का व्रत रख भगवान वराह की पूजा अर्चना करने से भक्तों को पुण्य, शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है। सुनील तिवारी, रामदर्शन महेरे, ओमप्रकाश मौर्य, पूरन श्रीवास्तव आदि ने श्रद्धालुओं को जलपान कराया। फोटो10सोरोंजी में पंचकोसी परिक्रमा लगाते श्रद्धालु।स्रोत:संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 22:35 IST
Agra News: - पापाकुंशा एकादशी पर लगाई शूकरक्षेत्र की पंचकोसी परिक्रमा #-OnPapakunshaEkadashi #TheFive-pointCircumambulationOfShukraKshetraWasPerformed. #SubahSamachar