Katni News: स्टेट GST की टीम ने दो ठिकानों से पकड़े सात ट्रक, टैक्स चोरी की आशंका पर की कार्रवाई

स्टेट GST की टीम ने टैक्स चोरी की आशंका पर 2 ठिकानों से सात गाड़ियों को पकड़ा है। अधिकारियों की माने तो कटनी में कई ट्रांसपोर्टर GST बचाने के लिए बिना ई-वे बिल के एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश गाड़ी ले जाते हैं। इसी शंका के आधार पर पांच सदस्यीय स्टेट GST की टीम ने मिलकर ट्रांसपोर्ट नगर और कटनी-पन्ना बाईपास से परचून से भरे सात ट्रक को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक कटनी जिले की स्टेट GST की टीम ने 4 दिन पहले ट्रांसपोर्ट नगर और कटनी-पन्ना बाईपास से 7 गाड़ियों को धारा 68 के तहत दस्तावेजों की जांच करने रोका गया था। उनके परिवहन से जुड़े कागजात संदिग्ध पाए जाने पर सभी को कुठला थाना परिसर में खड़ा करवाया है, जहां दस्तावेजों और ट्रक में रखे समान का मिलान करवाते हुए बिलों की जांच करेंगे। स्टेट GST असिस्टेंट कमिश्नर चंद्रकुंवर सिंह ने बताया कि सभी गाड़ियों को जब्त कर कुठला थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा करवाया गया है, जिसकी जांच जारी है। कार्रवाई के दौरान ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि पंजाब के लुधियाना से गर्म कपड़े, लोवर, टी-शर्ट समेत अन्य सामान लेकर आए थे। ये भी पढ़ें-राजा रघुवंशी मर्डर केस में 790 पेज की चार्जशीट दाखिल, सोनम को बनाया गया मुख्य आरोपी ड्राईवर दिनेश कुमार का कहना है कि पिछले चार दिनों से हमारी गाड़ियां रोककर थाना में खड़ी कर दी गई हैं। किस्त चुकाने का दबाव है, लेकिन टीम जांच कर फुर्सत नहीं कर रही। इधर, स्टेट GST अधिकारी ने कहा कि गाड़ी से जुड़े कई दस्तावेज कम हैं जिनकी बारीकी से जांच की जा रही है। गाड़ी में रखे माल का मिलान कागजों से किया जाएगा और अगर गड़बड़ी मिली तो जुर्माने की कड़ी कार्रवाई होगी। फिलहाल जब्त ट्रकों को कुठला थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया है। हमारा कार्रवाई टैक्स चोरी रोकने और फर्जी बिलिंग पर नकेल कसने के लिए है फिलहाल कटनी में GST की इस बड़ी कार्रवाई ने ट्रांसपोर्ट कारोबारियों में खलबली मचा दी है। अब सबकी नजर इस जांच के नतीजे पर है कि आखिर इन गाड़ियों से कितना बड़ा राज खुलने वाला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 14:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Katni News: स्टेट GST की टीम ने दो ठिकानों से पकड़े सात ट्रक, टैक्स चोरी की आशंका पर की कार्रवाई #CityStates #Katni #MadhyaPradesh #KatniGstAction #TruckSeizedTaxEvasion #E-wayBillInvestigation #StateGstTeamKatni #KuthlaPoliceStationTruck #FakeBillingInvestigation #TransportBusinessKatni #SubahSamachar