Jharkhand News : पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने शुरू किया स्वच्छता पखवाड़ा, बाबूलाल मरांडी ने चलाया अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को सेवा पखवाड़ा शुरू किया। रांची में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बिरसा मुंडा समाधि स्थल पहुंचकर सफाई अभियान चलाया और भगवान बिरसा मुंडा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों के बीच मिठाइयांभी बांटी। अवकाश लिए बिना पीएम लगातार कर रहे देश सेवा मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज का दिन विशेष है क्योंकि यह न सिर्फ भगवान विश्वकर्मा पूजा का पर्व है, बल्कि राष्ट्र के प्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है। उन्होंने कहा कि मोदी जी 2014 में जब प्रधानमंत्री बने तभी से राष्ट्र निर्माण में जुटे हुए हैं। वे एक दिन भी अवकाश लिए बिना लगातार देश सेवा कर रहे हैं। ये भी पढ़ें-PM Modi Birthday: 'दुनिया आपके मार्गदर्शन पर भरोसा जता रही', राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को बधाई दो अक्टूबर तक चलेगासेवा पखवाड़ा मरांडी ने आगे बताया कि सेवा पखवाड़ा आज से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसका समापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर होगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता पूरे राज्य में धार्मिक स्थलों, सामुदायिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता और सेवा की भावना के प्रति जागरूक करेंगे। ये भी पढ़ें-Bihar Election : सीट बंटवारे में अब फिर लालू प्रसाद उतरेंगे! तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बीच अटका मामला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 09:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand News : पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने शुरू किया स्वच्छता पखवाड़ा, बाबूलाल मरांडी ने चलाया अभियान #CityStates #Jharkhand #JharkhandNews #PmNarendraModiBirthday #PmModi's75thBirthday #Bjp #BabulalMarandi #SubahSamachar