Lucknow News: नायब तहसीलदार से अभद्रता के आरोप में एएसपी को नोटिस भेजकर दर्ज करेंगे बयान

लखनऊ। पुलिस मुख्यालय में तैनात एएसपी वीरेंद्र कुमार के खिलाफ बिजनौर थाने में एफआईआर के मामले में पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। विवेचक की ओर से एएसपी के बयान दर्ज करने के लिए उन्हें नोटिस भेजा जाएगा। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। बुधवार को आरोपी एएसपी ने पुलिस अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी।एएसपी का कहना है कि उनका पक्ष जाने बिना उनपर एफआईआर दर्ज कर दी गई। वहीं, डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल का कहना है कि एडीसीपी को पूरे मामले की जांच दी गई थी। विस्तृत जांच के बाद ही केस दर्ज किया गया है। एएसपी के मुताबिक उनके पास घटना के समय के वीडियो और फोटो हैं। वह उच्चाधिकारियों के सामने साक्ष्य रखेंगे। इसके पहले उन्होंने तत्कालीन नगर आयुक्त से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी थी। हालांकि, इस बीच उनका तबादला हो गया। पुलिस नगर निगम की नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा के बयान भी दर्ज करेगी। उल्लेखनीय है कि एनजीटी के आदेश पर 16 फरवरी को औरंगाबाद खालसा में तालाब के पुनर्सृजन कार्य के निरीक्षण के लिए गईं नगर निगम की नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा से एएसपी का विवाद हो गया था। आरोप है कि एएसपी ने नायब तहसीलदार से अभद्रता की और सरकारी कार्य में बाधा डाली। कुमकुम की तहरीर पर एएसपी के खिलाफ अभद्रता, धमकी और सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 02:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: नायब तहसीलदार से अभद्रता के आरोप में एएसपी को नोटिस भेजकर दर्ज करेंगे बयान #OnTheChargeOfIndecencyWithTheNaibTehsildar #ANoticeWillBeSentToTheASPAndTheStatementWillBeRecorded #SubahSamachar