Agra News: बेटे की पिटाई की शिकायत पर घर में घुसकर पीटा, पथराव
आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में बेटे की पिटाई करने की शिकायत दर्ज कराने पर पड़ोसियों ने महिला के घर पर हमला कर दिया। घर में घुसकर महिला और उसकी बेटियों की लाठी-डंडों से पिटाई की। घर पर पथराव भी किया। हमले में महिला और उनकी तीन बेटियां घायल हो गईं।पुलिस ने शिकायत पर चार नामजद व अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़िता रानू ने पुलिस को बताया कि 21 जनवरी की शाम 4 बजे पड़ोसी गुलशन, सुमित, कलुआ, देवू और उनके 4-5 अन्य साथियों ने उनके घर पर पथराव कर दिया। हमले में वह और उनकी बेटियां सुमन, संजना और रानी घायल हो गईं। इससे पहले 19 जनवरी को भी आरोपियों ने उनके बेटे हेमंत की पिटाई कर दी थी। उसका मेडिकल कराया गया था। आरोप है कि हमलावर दबंग किस्म के हैं। आए दिन मोहल्ले में झगड़ा करते हैं। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 03:20 IST
Agra News: बेटे की पिटाई की शिकायत पर घर में घुसकर पीटा, पथराव #OnTheComplaintOfBeatingOfTheSon #HeEnteredTheHouseAndBeatHimAndPeltedStones. #SubahSamachar
