चेयरमैन की शिकायत पर लखनऊ से जांच करने पहुंची टीम
रामराज गन्ना समिति सचिव पर भ्रष्टाचार और अवैध धन उगाही का आरोपबहसूमा। रामराज गन्ना समिति के समिति के चेयरमैन ने सचिव पर भ्रष्टाचार और अवैध धन उगाही के गंभीर आरोप लगाते हुए गन्ना आयुक्त को शिकायत की है। शिकायत पर लखनऊ से आई टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। रामराज गन्ना समिति के चेयरमैन पंकज प्रताप ने 22 अगस्त को गन्ना आयुक्त को शिकायत की थी कि समिति के सचिव सुभाष चंद यादव करीब छह साल से समिति में जमे हुए हैं तथा एक ही जनपद में पिछले लगभग 11 साल से जमे हुए हैं। जबकि नियमानुसार सचिव एक समिति में केवल तीन साल ही रह सकता है। चेयरमैन का आरोप है कि एक ही समिति में इतने लंबे समय से जमे रहने के कारण इनके संबंध कुछ गन्ना माफिया से हो गए हैं। गन्ना समिति की करीब 26 दुकानों से अवैध धन उगाही करने का भी आरोप लगाया। गन्ना समिति की दुकानों में किरायदारों के एफीडेविट के लिए भी 50 हजार रुपये प्रति दुकान लेने और पैसे लेकर पांच दुकानों को अवैध रूप से पीछे की ओर बढ़वाकर कब्जा करवाने का भी आरोप लगाया है। चेयरमैन ने समिति के सचिव का ट्रांसफर करने की मांग की है। चेयरमैन ने बताया कि दुकान नंबर 10 वर्ष 2021 तक गुरबचन लाल के नाम थी जो 2022 में बलवेंद्र के नाम चढ़ा दी गई। इसके कोई कागजात सचिव नहीं दिखा पाए हैं। चेयरमैन का आरोप है कि सचिव ने समिति के पर्ची सेक्शन का कमरा, बड़े बाबू का कमरा, बाबू का कमरा, पर्ची वितरण कमरा तथा गाड़ी का गैराज तुड़वाकर दुकानों को पीछे की ओर बढ़वा कर अवैध रूप से कब्जा करवा दिया है। चेयरमैन की शिकायत पर जांच करने पहुंचीं टीम में लखनऊ से आए दो अधिकारियों के साथ उप गन्ना आयुक्त सहारनपुर ओम प्रकाश सिंह, जिला गन्ना अधिकारी मुजफ्फरनगर संजय सिसोदिया भी मौजूद रहे। समिति सचिव सुभाष चंद यादव का कहना है कि सभी काम विधि अनुसार किया गया है। बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति के कोई कार्य नहीं किया गया है। उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:31 IST
चेयरमैन की शिकायत पर लखनऊ से जांच करने पहुंची टीम #OnTheComplaintOfTheChairman #ATeamArrivedFromLucknowToInvestigate #SubahSamachar