Faridabad News: आठवें फेरे पर भ्रूण हत्या न करने का लिया वचन
बल्लभगढ़। विवाह में दुल्हा-दुल्हन सात फेरे और सात वचन लेते हैं लेकिन फरीदाबाद में बेटी बचाओ अभियान के तहत एक अनोखी पहल को शुरू किया है। पहल के तहत सातवें फेरे के बाद आठवां फेरा दिलवाकर कन्या भ्रूण हत्या न करने के रूप में आठवां वचन दिलवाया गया। पंडित ने अग्नि के सामने शपथ दिलाकर कन्या भ्रूण हत्या रोकने के नए युग का आगाज किया। बेटी बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक हरीश चंद्र आजाद के सुपुत्र मोनिका आजाद का विवाह 3 नवंबर को हरीश वाधवा की सुपुत्री प्रिया वाधवा के साथ संपन्न हुआ। फेरों के समय जब पंडित मोहित शर्मा दुल्हन व दुल्हे से 7 वचन करवा रहे थे, तो हरीश चंद्र आजाद ने पंडित से आठवां वचन कन्या भ्रूण हत्या न करने के रूप में कहा। उन्होंने पंडित व वहां पर उपस्थित सभी लोगों से कहा कि हर विवाह में इस आठवें वचन को जरूर करवाएं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 17:57 IST
Faridabad News: आठवें फेरे पर भ्रूण हत्या न करने का लिया वचन #OnTheEighthRound #AVowWasTakenNotToCommitFoeticide. #SubahSamachar
