Bijnor News: एसपी के आदेश पर पति सहित ग्यारह लोगो पर दुष्कर्म के प्रयास व मारपीट में मुकदमा दर्ज

- नगर के दो प्रतिष्ठित चिकित्सकों का नाम भी शामिल संवाद न्यूज एजेंसीस्योहारा। महिला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने पति सहित अन्य ससुरालियों पर दुष्कर्म के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में नगर के दो प्रतिष्ठित चिकित्सकों का भी नाम दर्ज है। पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह पांच वर्ष पूर्व जैद अहमद जैदी पुत्र अख्तर जमील निवासी मो. मालीयान शादात कसबा स्योहारा के साथ हुआ था। उसके अब चार वर्ष की बेटी फातिमा जेहरा जेदी भी है। पीड़िता का आरोप है कि यह शादी मो जैद अहमद जैदी ने उसके ऊपर वर्ष 2017 में दर्ज दुष्कर्म का प्रयास मारपीट छेड़खानी आदि धाराओं में मुकदमे व जेल जाने से बचने के लिये मजबूरन की थी। वह मुझे पसंद नही करता था। इसी लिये निकाह करके मुझे छोड़कर चला गया था। 7 दिसंबर 2022 को उसके पति ने उसे अपने घर यह कहते हुए बुलाया की आज सारा झगड़ा साफ करना है। जिस पर वह अपनी माँ के साथ वहाँ पहुंची, तो वहाँ मौजूद जैद अहमद जैदी अख्तर जमील, आरिफ जैदी, पुत्रगण नसीर, फरजाना पत्नी अख्तर जमील, वरिसा जेबी पुत्री अख्तर जमील, कमाल फरहत पुत्री नसीर, डा. अदनान पुत्र डा. मारूफ, डा. मारूफ पुत्र अशफाक, औसाफ आसिफ पुत्रगण नामालूम व चीनू कुमार ने उस पर दबाव बना कर फैसला करने को कहा। मना करने पर उसके पति जैद अहमद जैदी ने तीन बार तलाक - तलाक कह कर तलाक दे दिया। वहां मौजूद चीनू कुमार उसको एक कमरे में ले जा कर बोला तू मेरे साथ संबंध बना ले, मैं तेरा तलाक रुकवा दूंगा और उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। इस दौरान आरीफ, हम्माद पुत्र आरिफ, मारूफ, अदनान तथा औसाफ व आशिफ ने चीनू का सहयोग करते हुए उसको जबरन बंधक बना कर बलात्कार के प्रयास में सहयोग किया। प्रार्थिनी के शोर पर उसकी माँ, सरफराज आदि ने उसे बचाचा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: एसपी के आदेश पर पति सहित ग्यारह लोगो पर दुष्कर्म के प्रयास व मारपीट में मुकदमा दर्ज #OnTheOrdersOfTheSP #ACaseHasBeenRegisteredAgainstElevenPeopleIncludingHusbandForAttemptToRapeAndAssault. #SubahSamachar