Bulandshahar News: दूसरे दिन 535 लाउडस्पीकर उतरवाए, 617 की आवाज कराई कम
बुलंदशहर। ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ शासन और सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेशों के चलते जनपद पुलिस ने तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया हुआ है। मंगलवार को दूसरे दिन भी जिलेभर के धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे कुल 535 अवैध लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया। वहीं, 617 लाउडस्पीकरों की आवाज को निर्धारित मानक के अनुसार कम कराया गया। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान उतारे गए लाउडस्पीकरों को जब्त करने के बजाय, उन्हें स्थानीय मदरसों और स्कूलों को प्रदान कर दिया गया है। इसके अलावा, जनहित के उपयोग के लिए मुख्य चौराहों पर भी इन लाउडस्पीकरों को लगवाया जाएगा, जिससे कि इनका उपयोग सार्वजनिक घोषणाओं और जागरूकता के लिए किया जा सके। अभियान के दौरान, पुलिस अधिकारियों ने सभी धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर लगाने वाले लोगों को शासन और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों व निर्देशों की जानकारी दी। उन्हें चेतावनी दी गई कि भविष्य में लाउडस्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज निर्धारित मानक के अनुसार ही रखी जाए और बिना पूर्व अनुमति के किसी भी स्थान पर लाउडस्पीकर न लगाए जाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:28 IST
Bulandshahar News: दूसरे दिन 535 लाउडस्पीकर उतरवाए, 617 की आवाज कराई कम #BulandshahrNews #SubahSamachar
