वर्ल्ड सीओपीडी डे पर पीजीआई के एक्सपर्ट से जानिए बीमारी के कारण और बचाव के बारे में

वर्ल्ड सी ओ पी डी डे पर पीजीआई कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रो रवींद्र खैवाल ने बीमारी के कारण और बचाव से जुड़ी जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने सी ओ पी डी और अस्थमा के बीच के अंतर को बताया। वहीं लोगों को सलाह दी कि कुछ सावधानियों का पालन कर इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है। डॉ रविन्द्र ने बताया कि सीओपीडी एक गंभीर फेफड़ों की बीमारी है, जिसका मुख्य कारण प्रदूषित हवा चाहे रसोई का धुआं हो या बाहर का स्मॉग है। डॉ. रविन्द्र खैवाल के अनुसार, लंबे समय तक खराब हवा में सांस लेने से फेफड़ों की नलियां संकुचित हो जाती हैं और सांस लेने में दिक्कत बढ़ती जाती है। महिलाएं किचन स्मोक के कारण अधिक प्रभावित होती हैं। समय रहते पहचान और रोकथाम बेहद ज़रूरी है। साफ ईंधन का इस्तेमाल, घर की अच्छी वेंटिलेशन, मास्क का उपयोग और नियमित स्वास्थ्य जांच से सीओपीडी से बचाव संभव है। शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वर्ल्ड सीओपीडी डे पर पीजीआई के एक्सपर्ट से जानिए बीमारी के कारण और बचाव के बारे में #CityStates #Chandigarh #WorldCopdDay #WorldCopdDay2024 #WorldCopdDayInHindi #CopdDiseaseInHindi #CopdSymptomsAndCausesInHindi #HowToPreventCopd #CopdAwareness #IntroductionToCopd #SubahSamachar