Chamba News: पांगी की ऊपरी चोटियों में डेढ़ फीट हुआ ताजा हिमपात
चंबा। कबायली क्षेत्र पांगी की ऊपरी चोटियों में एक से डेढ़ फीट के करीब हिमपात होने से समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग आग सेंकते और चाय की चुस्की लेते देखे गए। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वांनुमान के चलते आगामी दिनों में अब क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी के दौरान खाद्य सामग्री और मवेशियों के लिए चारा एकत्रित करने के कार्य में ग्रामीण जुट गए हैं। गौर रहे कि रविवार देररात मौसम क्षेत्र की ऊपरी चोटियों हुडान भुटोरी, सुराल भुटोरी, साच पास और चस्क भटोरी में एक से डेढ़ फीट तक बर्फबारी हुई। बर्फबारी के कारण चोटियां बर्फ से पूरी तरह से ढक गई है। जिस कारण निचले क्षेत्रों में पहले की सर्दी बढ़ी है। पांगीवासियों में राकेेेश कुमार, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रकाश चंद, दलीप कुमार ने बताया कि क्षेत्र की ऊपरी चोटियां बर्फ से ढक र्गइं हैं। जबकि, निचले क्षेत्रों में ठंड में काफी इजाफा हुआ है। आगामी दिनों में मौसम खराब होने की चेतावनी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 22:39 IST
Chamba News: पांगी की ऊपरी चोटियों में डेढ़ फीट हुआ ताजा हिमपात #SnowFall #SubahSamachar