Karnal News: बैंक कर्मी से विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख ठगे

संवाद न्यूज एजेंसीकरनाल। ऑस्ट्रेलिया का वर्क परमिट दिलाने के नाम पर एक बैंक कर्मी से एजेंट ने डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। सेक्टर-32 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में एसपी कॉलोनी निवासी राहुल कुमार ने बताया कि वह एसबीआई में नौकरी करता है। चैतन्य नाम के व्यक्ति ने बैंक से कार का लोन कराया था। इस दौरान उसकी आरोपी से बातचीत हुई तो उसने कहा कि वह विदेश भेजने का काम करता है। उसका दफ्तर प्रोजेक्ट अब्रोड के नाम से सेक्टर-32 में है। उसने कहा कि वह उसे, उसकी पत्नी व बच्चे को चार साल के वर्क परमिट पर ऑस्ट्रेलिया भेज देगा। इसके लिए 18 लाख रुपये लगेंगे। पहले आरोपी ने तीन लाख रुपये मांगे थे मगर तब वह डेढ़ लाख रुपये दे पाया। फिर आरोपी ने एक सबमिशन लेटर भेजा। इसके बाद उसने फोन उठाने बंद कर दिए। लेटर भी फर्जी निकला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: बैंक कर्मी से विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख ठगे #OneAndAHalfLakhRupeesWereCheatedFromABankEmployeeInTheNameOfSendingHimAbroad #SubahSamachar