Agra: दिल्ली हाईवे के इस फ्लाईओवर की डेढ़ लेन की बंद, एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत शुरू

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने आईएसबीटी फ्लाईओवर पर एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत शुरू कर दी है। इसके लिए हाइवे की एक ओर की डेढ़ लेन बंद कर दी है। इसकी मरम्मत में करीब 20 दिन का समय लगेगा। एनएचएआई के मरम्मत प्रबंधक प्रभारी अमित गौड़ ने बताया कि आईएसबीटी फ्लाईओवर पर जनवरी में एक्सपेंशन ज्वाइंट टूट गया था। इसका सर्वे कराया गया। इसके चलते फ्लाईओवर की 100 मीटर के करीब एक ओर की डेढ़ लेन बंद कर दी है। इसको बैरिकेडिंग करते हुए संकेतक भी लगा दिए हैं। ज्वाइंट वाले क्षेत्र को पूरा उखाड़ कर नया लगाया जाएगा। इसके बाद सीमेंट और कंक्रीट से इसे कवर्ड किया जाएगा। इसको सूखने के बाद बैरिकेडिंग हटा दी जाएगी। इस कार्य में करीब 20 दिन का समय लगेगा। ये भी पढ़ें -UP Board 2025:उत्तर पुस्तिकाओं मूल्यांकन शुरूकॉपियों में जवाब के साथ निकल रहे नोट, लगाई जा रही ये गुहार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 09:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: दिल्ली हाईवे के इस फ्लाईओवर की डेढ़ लेन की बंद, एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत शुरू #CityStates #Agra #DelhiHighway #Flyover #FlyoverRepair #Jam #AgraNews #UpNews #दिल्लीहाईवे #फ्लाईओवर #फ्लाईओवरकीमरम्मत #जाम #SubahSamachar