Haridwar News: डेढ़ कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद, आरोपी मौके से फरार

बहादराबाद। थाना क्षेत्र के आनंद विहार काॅलोनी के पास खेत में सोमवार को पुलिस ने छापा मारकर अवैध पशु कटान का मामला पकड़ा। आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने 150 किलो प्रतिबंधित मांस, कटान के उपकरण बरामद किए हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि सोमवार देर रात 10:45 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि आनंद विहार काॅलोनी के पास खेत में संरक्षित पशु का कटान किया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर कटान कर रहे लोग अंधेरा का फायदा उठाकर खेत की ओर भाग गए। मौके से 150 किलो प्रतिबंधित मांस और कटान के औजार बरामद हुए। मौके पर पहुंचीं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.निशांत सैनी ने मांस की जांच के बाद प्रतिबंधित होने की पुष्टि की। टीम ने सैंपल लेने के बाद शेष मांस को गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 18:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: डेढ़ कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद, आरोपी मौके से फरार #OneAndAHalfQuintalsOfBannedMeatRecovered #AccusedAbscondedFromTheSpot #SubahSamachar