Sirmour News: जाली करेंसी तैयार करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कोर्ट ने चार दिन की रिमांड मिली

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में जाली करेंसी से सामान खरीदने का मामला सामने आया है। आरोपी नाहन के कुंदन का बाग का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी जाली करेंसी नाहन में अपने घर पर ही तैयार कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पर्स से 100 रुपये के पांच नोट, 50 रुपये के पांच जाली नोट बरामद किए। साथ ही 50, 20 और 10 रुपये के असली करेंसी भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के घर पर गार्द तैनात कर दी है, जिससे जाली नोट बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाले कलर प्रिंटर और अन्य सामग्री को खुर्द-बुर्द होने से बचाया जा सके। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को नाहन अदालत में पेश किया। यहां से उसे 28 जनवरी तक चार दिन की रिमांड पर भेजा गया है। कालाअंब में जाली नोटों से सामान खरीदने के तुरंत बाद दुकानदार ने नाहन के शाहीन अंसारी (42) पुत्र दिवंगत मोहम्मद इकबाल को दबोचा लिया। मामला मंगलवार रात का है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कालाअंब टोल टैक्स बैरियर के पास स्थित एक कन्फेक्शनरी की दुकान से 59 रुपये का सिगरेट पैकेट खरीदा और 70 रुपये दुकानदार को दिए। इनमें 50 रुपये का नोट जाली पाया गया। इससे पहले भी यही आरोपी 50 रुपये के दो जाली नोट इसी दुकानदार को देकर सामान खरीद चुका है। स्थानीय दुकानदार सुशील कुमार ने बताया कि पहले भी वह दो बार जाली नोट देकर सामान खरीद चुका है। मंगलवार देर शाम इसने तीसरी बार 50 रुपये का जाली नोट दिया। तुरंत बाद ही उसने अपने पड़ोसी दुकानदारों सुशांत व भूपेंद्र सैनी के साथ मिलकर उसे दबोच लिया। साथ ही आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया।एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की गई तो पता चला कि आरोपी खुद जाली नोट तैयार करता है। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 28 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 20:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirmour News: जाली करेंसी तैयार करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कोर्ट ने चार दिन की रिमांड मिली #CityStates #Shimla #FakeCurrency #FakeCurrencyCase #FakeCurrencyNahan #FakeCurrencyNews #CourtNewsShimla #CourtShimla #SubahSamachar