Una News: फिल्लौर निवासी युवती की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार
अंब (ऊना)। घेवट बेहड़ में चार दिन पहले युवती का शव मिला था। पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है। अब पुलिस ने इस मामले में 21 साल के एक युवक को जालंधर के फिल्लौर से गिरफ्तार किया है। दूसरे आरोपी की पुलिस को तलाश है। आरोप है कि आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर युवती की हत्या की और शव ढांक में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार मामले को सुलझाने के लिए जिला स्तर पर एक एसआईटी और डीएसपी अंब वसुधा सूद की तरफ से उपमंडल स्तर पर दो जांच टीमों का गठन किया गया है। मृतक युवती की लाश के पास से मिले मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और डंप डाटा की जांच की मदद से पुलिस टीम आरोपियों तक पहुंची। अंब पुलिस थाना की टीम ने फिल्लौर में संभावित जगहों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी घर से फरार थे। पुलिस टीम ने स्थानीय स्तर पर लोगों की मदद से एक आरोपी दबोचा। उसे वीरवार देर रात पुलिस अंब थाना लेकर पहुंची। जबकि दूसरा आरोपी हाथ नहीं लगा है। पुलिस उसकी जोर-शोर से तलाश कर रही है। युवती 21 जनवरी को घर से सहेली की शादी में जाने की बात कहकर निकली। कयास लगाया जा रहा है कि संभवत: आरोपी 22 तारीख की रात युवती को बाइक पर बैठाकर घेवट बेहड़ लाए और वहां एक खाली पड़ी अस्थाई दुकान में हत्या करके उसका शव साथ लगते ढांक में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि युवती और दोनों आरोपी एक ही बाइक पर आए थे। वहां दोनों ने मिलकर मफलर से गला घोंटकर युवती की हत्या कर दी और फरार हो गए। अंब पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार शाम अदालत के समक्ष पेश किया। जहां से उसे 31 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के बाद ही तस्वीर साफ होगी कि युवती का दोनों आरोपियों से क्या संबंध रहा और उन्होंने हत्या क्यों की। दूसरी तरफ एक आरोपी के पकड़े जाने के बाद सोशल मीडिया पर हत्याकांड को लेकर कई तरह की कहानियां वायरल होने लगी हैं। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को जालंधर के फिल्लौर गिरफ्तार कर लिया है। रिमांड पर लेकर उससे हत्या करनेे की वजह का पता लगाया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:27 IST
Una News: फिल्लौर निवासी युवती की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार ##crime#UnaPolice #SubahSamachar