Kullu News: बंजार में ढाई किलो चरस के एक गिरफ्तार
दूसरा आरोपी मौके से फरार, तलाश शुरू आरोपियों के खिलाफ बंजार थाना में प्राथमिकी दर्जसंवाद न्यूज एजेंसी बंजार (कुल्लू)। पुलिस ने बंजार में ढाई किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हालांकि दूसरा आरोपी भागने में कामयाब हुआ है। तलाशी के दौरान पकड़े गए आरोपी से चरस बरामद हुई। पुलिस ने भागने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बंजार में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक आरोपी को तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान आरोपी बृज लाल 48, निवासी ब्रेहल, डाकघर कमलाह, तहसील धर्मपुर जिला मंडी के कब्जे से 2 किलो 505 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। जांच के दौरान एक आरोपी गिरधारी लाल मौके से फरार हो गया है। गौर रहे कि कुल्लू जिले में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बड़ी खेप कुल्लू पुलिस ने पकड़ी है। पुलिस ने पिछले सप्ताह पार्वती घाटी के छलाल गांव में नेपाल मूल के युवक से 8 किलो 410 ग्राम चरस बरामद की थी। चरस की बड़ी खेप मिलने के बाद एक बार फिर कई तरह की चर्चाओं का माहौल है। इस संबंध में एसपी कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बंजार में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपियों ने चरस कहां से लाई थी और इसे कहां लेकर जा रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 18:59 IST
Kullu News: बंजार में ढाई किलो चरस के एक गिरफ्तार #OneArrestedWith2.5KgOfHashishInBanjar #SubahSamachar
