Una News: 6.55 ग्राम चिट्टा के साथ एक काबू
मैड़ी (ऊना)। डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में पुलिस ने तरनतारन पंजाब निवासी व्यक्ति से 6.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को मादक द्रव्य नियंत्रण कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान चमकौर सिंह (38) निवासी गांव व डाकघर बाठ तहसील व जिला तरनतारन पंजाब के तौर पर हुई। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात के लगभग साढ़े आठ बजे पुलिस ने एक सूचना के आधार पर स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र के समीप एक व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका। साइड बैग में तलाशी के दौरान पॉलिथीन से पुलिस को 6.55 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चमकौर सिंह निवासी बाठ तहसील एवं जिला तरनतारन पंजाब को मादक द्रव्य निवारण अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 19:42 IST
Una News: 6.55 ग्राम चिट्टा के साथ एक काबू #OneArrestedWith6.55GramsOfChitta #SubahSamachar