Mahendragarh-Narnaul News: खुफिया विभाग ने कुलताजपुर स्टोन क्रशर से पकड़ा बांग्लादेशी
नारनौल। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए खुफिया विभाग द्वारा जिला में ईंट भट्ठा, होटल ढाबा व रेलवे स्टेशन आदि पर विशेष जांच अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत सीआईडी निरीक्षक विश्वजीत द्वारा अलग-अलग स्थानों पर टीमों का गठन किया गया है। जोकि अलग-अलग स्थानों पर जांच कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को सीआईडी उप निरीक्षक लीलाराम व उप निरीक्षक जसवंत द्वारा गांव कुलताजपुर में विनायक स्टोन क्रेशर की जांच की। जांच के दौरान टीम को क्रशर पर अवैध रूप से एक बांग्लादेशी रहते हुए मिला। जोकि क्रशर पर ऑपरेटिंग का काम करता था। पूछताछ में उसने में अपना नाम (38) राशीकुल सीकर गांव बाई गॉजी थाना बिरौल जिला दिनाजपुर बांग्लादेश बताया। खुफिया विभाग ने उसके मोबाइल से बांग्लादेश बात होती पकड़ी। जिस पर संदेह होने पर खुफिया विभाग ने बांग्लादेशी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। इससे पहले भी 13 जनवरी को खुफिया विभाग की चेकिंग के दौरान गांव डेरोली अहीर से चार बांग्लादेशी पकड़े गए थे। रविवार को भी कुलताजपुर में विनायक स्टोन क्रशर से एक और बांग्लादेशी को पकड़ा पाया गया। जिसको स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया। जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 23:36 IST
Mahendragarh-Narnaul News: खुफिया विभाग ने कुलताजपुर स्टोन क्रशर से पकड़ा बांग्लादेशी #Arreset #SubahSamachar