Kangra News: सीएम सुक्खू ने कंडवाल स्कूल भवन के लिए स्वीकृत किए एक करोड़ रुपये
कंडवाल (कांगड़ा)। ग्राम पंचायत कंडवाल का प्रतिनिधिमंडल प्रधान नरेंद्र सिंह और उपप्रधान सुच्चा सिंह गिल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से विश्रामगृह नूरपुर में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को कंडवाल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन के फोरलेन की जद में आने के विषय में अवगत करवाया। प्रधान ने बताया कि स्कूल के लिए विभाग ने जगह का प्रावधान कर दिया है, लेकिन भवन निर्माण के लिए धनराशि की आवश्यकता है। पंचायत प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को आदेश देकर एक करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 23:41 IST
Kangra News: सीएम सुक्खू ने कंडवाल स्कूल भवन के लिए स्वीकृत किए एक करोड़ रुपये #OneCroreToSchool #SubahSamachar