Road Accident: दोस्त की बहन की शादी में जाते बाइक सवार तीन युवक हादसे का हुए शिकार, एक की मौत; दो घायल

रामनगर के पीरूमदारा और कालाढूंगी में अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक और बुजुर्ग की जान चली गई। हादसों में चार लोगों घायल भी हुए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को रेफर किया गया है। रोहित रावत (22) पुत्र असपाल रावत अपने दोस्त रतन गुसाई व धर्मेंद्र निवासीगण ग्राम टोपेरिया इकेश्वर पौड़ी गढ़वाल बृहस्पतिवार रात को बाइक से रामनगर के एक होटल में दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने आया था। बताया जा रहा है कि शादी में शिरकत करने के बाद सोने के लिए तीनों बाइक से दूसरे होटल में जा रहे थे। पीरूमदारा में एक रेस्टोरेंट के पास सड़क पार करने के दौरान रामनगर से काशीपुर की ओर जा रहे पिकअप ने बाइक पर टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को रामनगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र और रतन सिंह को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पिकअप को पीरूमदारा चौकी में खड़ा किया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। दूसरी घटना कालाढूंगी क्षेत्र में हुई। शुक्रवार शाम करीब चार बजे रामनगर के चोरपानी निवासी गंगादत्त काला (76) स्कूटी (यूके 19 बी 4832) से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। चूनाखान नामक स्थान के पास कालाढूंगी से रामनगर की ओर जा रही बाइक (यूके 18 के 5518) से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में गंगादत्त और बाइक सवार रामनगर के टांडामल्लू निवासी उवैश (26) गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायल युवक को शहर के किसी निजी अस्पताल में जबकि घायल बुजुर्ग को कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इधर, थानाध्यक्ष पंकज जोशी का कहना है कि जब तक टीम मौके पर पहुंची, घायलों को ले जाया जा चुका था। घटना की जानकारी जुटाई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 13:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Road Accident: दोस्त की बहन की शादी में जाते बाइक सवार तीन युवक हादसे का हुए शिकार, एक की मौत; दो घायल #CityStates #Nainital #RamnagarRoadAccident #RamnagarNews #UttarakhandNews #SubahSamachar