Etah News: डेंगू का एक और मलेरिया के मिले 3 मरीज
एटा। मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार को डेंगू का एक और मलेरिया के 3 मरीज मिले जिनका उपचार संचारी रोग वार्ड में किया जा रहा है। वहीं 2500 से अधिक मरीजों ने विभिन्न बीमारियों का उपचार कराया। मेडिकल कॉलेज के संचारी रोग वार्ड में भर्ती जुगेंद्र निवासी खड़ीत ने बताया कि 4 दिन से बुखार आ रहा था। बुधवार को मेडिकल कॉलेज में दवा लेने के लिए आए तो चिकित्सकों ने डेंगू की जांच कराई जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई। अमित निवासी दौदलपुर ने बताया कि 6 दिन से बुखार आ रहा था। मेडिकल कॉलेज में दवा लेने के लिए आए तो मलेरिया की जांच कराई जिसमें मलेरिया की पुष्टि हुई। वहीं अहसान निवासी कुंवरपुर ने बताया कि 5 दिन से बुखार आ रहा था। विमल निवासी मिलावली ने बताया कि 2 दिन से बुखार आ रहा था। चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज में मलेरिया की जांच कराई जिसमें मलेरिया की पुष्टि हुई। संचारी रोग वार्ड में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। वहीं मेडिसिन विभाग में करीब 500 मरीजों ने उपचार लिया। चिकित्सकों ने बताया कि बारिश में भीगने की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। बुखार के साथ पेट दर्द, दस्त आदि के मरीज आ रहे हैं। करीब 40 गंभीर मरीजों को सामान्य वार्ड में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। त्वचा रोगियों की भरमारमेडिकल कॉलेज के प्रथम तल पर त्वचा विभाग है। यहां पर त्वचा रोगियों की भरमार रही। सुबह 8 बजे से ही विभाग के सामने मरीजों की लंबी कतार लगी रही। दोपहर 2 बजे तक करीब 600 मरीजों को उपचार दिया गया। डॉ. प्रीति कुशवाह ने बताया बारिश में भीगने की वजह से लोगों को त्वचा की समस्याएं हो रही हैं। एलर्जी, लाल चकत्ते, खुजली, दाद आदि की समस्याएं हो रही हैं। इनका परीक्षण कर उपचार दिया जा रहा है। इन बातों का रखें ध्यान- बारिश में भीगने से बचें।- गीले कपड़े न पहनें।- त्वचा से संबंधित दिक्कत होने पर चिकित्सक से संपर्क करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 15:44 IST
Etah News: डेंगू का एक और मलेरिया के मिले 3 मरीज #OneDenguePatientAnd3MalariaPatientsFound #SubahSamachar