Rampur Bushahar News: वजीर-बावड़ी ब्रौ सड़क पर जीप सतलुज में गिरी, एक की मौत
रामपुर बुशहर। पुलिस थाना ब्रौ के तहत वजीर बावड़ी-ब्रौ सड़क पर रविवार देर रात जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर सतलुज में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार सुबह नदी में अभियान चलाकर शव को निकाला। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक जीप में सवार होकर चालक निरमंड की ओर जा रहा था। इसी बीच वजीर बावड़ी के समीप गोसाई एडिट टनल के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 30 मीटर नीचे सतलुज नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस का दल मौके पर पहुंचा लेकिन देर रात होने से ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका। सोमवार सुबह पुलिस ने हादसे की सूचना एनडीआरएफ को दी। टीम ने सुबह दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। करीब एक घंटे चले ऑपरेशन के बाद जवानों ने मृतक की तलाश करने में सफलता पाई और वाहन में फंसे शव को एनडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।मृतक की पहचान वाहन चालक हुकम चंद पुत्र राम सिंह निवासी शटलधार, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए निरमंड अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी है। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से 10,000 की फौरी राहत राशि जारी कर दी है। हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने निरमंड अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 21:42 IST
Rampur Bushahar News: वजीर-बावड़ी ब्रौ सड़क पर जीप सतलुज में गिरी, एक की मौत #RampurNewsJeepAccidentOneDiedBajirBavadiRoad #SubahSamachar