Rampur Bushahar News: नेरवा के रोहाणा में कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
नेरवा (रोहडू़)। राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर नेरवा के समीप बुधवार शाम कार खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक अन्य को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग तहसील नेरवा के गुम्मा से रोहाणा की ओर जा रहे थे। शाम करीब चार बजे रोहाणा के समीप चालक के नियंत्रण खोने से कार 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और बचाव कार्य में जुट गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाकर अस्पताल ले जाया गया जबकि दूसरे व्यक्ति ने मौके पर दम तोड़ दिया था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नेरवा जयंत करुण गौतम पुलिस दल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक की पहचान बंसीराम पुत्र रामा राम निवासी ग्राम धमरोली, डाकघर वोहर तहसील नेरवा के रूप में हुई जबकि इसी गांव के बालक राम पुत्र तुलसी राम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल को सिविल अस्पताल नेरवा में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। तहसीलदार नेरवा जगपाल चौधरी ने मृतक के परिवार को दस हजार रुपये और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पांच हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है। डीएसपी चौपाल राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 22:39 IST
Rampur Bushahar News: नेरवा के रोहाणा में कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत #CarAccidentInNerwaRohanaOnePersonDied #SubahSamachar