Kaithal News: दो पक्षों में हुई मारपीट में एक घायल
कैथल । कलायत के मटौर रोड पर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सीता नगर कलायत के वीरेंद्र ने कलायत थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 नवंबर को शाम के करीब 5:30 बजे जब वह कलायत से मटौर रोड पर जा रहा था तो मनदीप व अन्य युवक ने उसका रास्ता रोकते हुए उस पर डंडों व गंडासियों से मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। यह भी आरोप है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। बाद में आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 03:49 IST
Kaithal News: दो पक्षों में हुई मारपीट में एक घायल #OneInjuredInAFightBetweenTwoGroups #SubahSamachar
