Bijnor News: निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर फायरिंग में एक घायल

संवाद न्यूज एजेंसीनूरपुर। निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास लघुशंका करने से मना करने पर गुस्साए कार सवार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान कूल्हे में गोली लगने से पंप स्वामी का भाई घायल हो गया। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी युवक फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम ढेला अहीर निवासी राजीव त्यागी धामपुर रोड पर गांव में ही पेट्रोल पंप का निर्माण करा रहा है। बृहस्पतिवार को पेट्रोल पंप का उद्घाटन होना था। इसके लिए रात में भी निर्माण का काम चल रहा था। बुधवार की रात करीब 11 बजे कार से तीन युवक पंप पर पहुंचे और पंप की दीवार के पास लघुशंका करने लगे। इस दौरान राजीव त्यागी के भाई अवनीश ने उन्हें टोका तो वह गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने अवनीश के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली अवनीश के कूल्हे में लग गई। फायरिंग व गोली लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। पंप पर मौजूद अन्य लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आने से पहले आरोपी युवक धामपुर की और फरार हो गए। घायल अवनीश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बिजनौर रेफर कर दिया गया। मामले में राजीव त्यागी द्वारा तीन अज्ञात युवकों के विरुद्ध तहरीर दी गई है। एसओ नीरज शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर फायरिंग में एक घायल #OneInjuredInFiringAtUnderConstructionPetrolPump #SubahSamachar