Faridabad News: दो गाड़ियों की टक्कर में एक घायल

फरीदाबाद। नेशनल हाईवे पर स्थित बाटा फ्लाईओवर से उतरने के बाद गलत दिशा में चल रही गाड़ी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार चालक की साइड में बैठे एक व्यक्ति के कंधे पर चोट आई है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट कार में सवार चार लोग मथुरा में दिवाली मनाकर फरीदाबाद लौट रहे थे। कार नेशनल हाईवे पर स्थित बाटा फ्लाईओवर से उतरने के बाद गलत दिशा से होकर इंदिरा कॉलोनी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह फ्लाईओवर पर चढ़ने वाले रास्ते से यू टर्न ले रहे थे तभी बाटा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर से उतरने वाले रास्ते पर बने डिवाइडर और ग्रिल से टकरा गई। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, चालक की साइड में बैठा व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार की सुबह तीन बजे की बताई जा रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 17:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: दो गाड़ियों की टक्कर में एक घायल #OneInjuredInTwo-vehicleCollision #SubahSamachar