Auraiya News: बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, एक गंभीर
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के जैतापुर गांव के सामने हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक ने आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। औरैया कोतवाली क्षेत्र के नसीराबाद गांव निवासी मनीराम पुत्र बड़े केवट गुरुवार रात आठ बजे के करीब चचेरे भाई प्रमोद (45) पुत्र लालमन के साथ कानपुर की ओर से औरैया आ रहे थे। जैसे दोनों बाइक से हाईवे पर जैतापुर गांव के सामने पहुंचे। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में आए एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मनीराम व प्रमोद नीचे गिर गए। हेलमेट न लगाए होने पर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक सवार जैतापुर निवासी प्रशांत भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल प्रशांत को सैफई रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लिया गया है। परिजनों को जानकारी देकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 23:40 IST
Auraiya News: बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, एक गंभीर #Accident #Police #Dead #Auraiya #BykeRally #SubahSamachar