Roorkee News: रोडवेज बस की टक्कर से एक की मौत, एक घायल

रोड़ीबेलवाला चौकी क्षेत्र में चंडीघाट के पुल पर तेज रफ्तार उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस ने साइकिल सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जबकि घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।पुलिस के मुताबिक शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे घनश्याम उर्फ (55) निवासी ललतारो पुल बिल्केश्वर रोड झलकारी बस्ती और छोटू निवासी झुग्गी झोपड़ी चंडीघाट साइकिल से चंडीपुल से गुजर रहे थे। श्यामपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आई उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सहारनपुर डिपो की बस ने सामने दोनों को टक्कर मार दी।टक्कर लगने से घनश्याम उर्फ मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह रावत मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि छोटू को गंभीर हालत में हायर सेेंटर रेफर किया गया है। बस को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: रोडवेज बस की टक्कर से एक की मौत, एक घायल #RoadwaysBusCollision #SubahSamachar