Road Accident: दीपावली पर रफ्तार का कहर, तीन सड़क हादसों में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दीपावली की खुशियां रविवार को सड़क हादसों की भेंट चढ़ गईं। पेंड्रा थाना क्षेत्र में एक ही दिन तीन अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिनमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल पेंड्रा में जारी है। पहला हादसा आमाढांड गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, लाटा गांव निवासी मनराज सिंह पैकरा दीपावली के दिन बाइक से आमाढांड जा रहा था। रास्ते में अचानक बाइक से नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल मनराज को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा हादसा घटौली गांव के पास हुआ। बताया गया कि लाटा गांव निवासी अनिल बख्ला दीपावली की खरीददारी के लिए बाइक से पेंड्रा आ रहा था। तेज रफ्तार के चलते उसकी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ी। ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को 112 वाहन के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। तीसरा हादसा मझगवां गांव के पास हुआ। मसुरीखार गांव के कल्याण पनिका और बेन सिंह पनिका बाइक से धनपुर गांव से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे, जिसके चलते बाइक मझगवां गांव के पास पलट गई और दोनों घायल हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अस्पताल से प्राप्त मेमू रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। दीपावली के दिन लगातार हुए हादसों से क्षेत्र में मातम का माहौल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 21:19 IST
Road Accident: दीपावली पर रफ्तार का कहर, तीन सड़क हादसों में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल #CityStates #Gorella-pendra-marwahi #RoadAccident #SubahSamachar
