Bulandshahr News: अनूपशहर में बाइक-ईको वैन की टक्कर में मजदूर की मौत, तीन घायल

बुलंदशहर जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र में जहांगीराबाद-दौलतपुर रोड पर रविवार सुबह सड़क हादसे में एक 50 वर्षीय बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई। जबकि, हादसे के बाद एक अन्य कार क्षतिग्रस्त वाहनों की चपेट में आकर पलट गई। जिसमें सवार दंपति और चालक घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी से रेफर कर दिया गया। देर शाम तक मामले में तहरीर नहीं दी गई थी। थाना क्षेत्र के गांव शिवनगला निवासी डालचंद (50 वर्ष) रविवार सुबह अपनी मोटरसाइकिल से मजदूरी करने के लिए गांव भैलई जा रहे थे। नगला लोधई गांव के पास सामने से आ रही एक ईको वैन से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि डालचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सरकारी अस्पताल अनूपशहर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के दौरान एक अन्य कार भी क्षतिग्रस्त हो गई और अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार हापुड़ निवासी पति-पत्नी और उनके ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घायल दंपति अतरौली से अपने घर हापुड़ जा रहे थे। तीनों घायलों को जहांगीराबाद के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बुलंदशहर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, तीनों घायल अब खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने मृतक डालचंद के परिजनों को हादसे की सूचना दी। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के सबसे छोटे बेटे रोहित ने बताया कि उनके पिता मजदूरी करके ही पूरे परिवार का पालन-पोषण करते थे। डालचंद के दो बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें से दो बेटियों और एक बेटे की शादी हो चुकी है। बताया कि अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bulandshahr News: अनूपशहर में बाइक-ईको वैन की टक्कर में मजदूर की मौत, तीन घायल #CityStates #Bulandshahar #Bulandshahr #BulandshahrAccident #SubahSamachar