Moradabad News: जनसेवा केंद्र संचालक से एक लाख रुपये और लैपटॉप लूटा
डिलारी (मुरादाबाद)। कूरी बस स्टैंड के पास मंगलवार सुबह नौ बजे सर्व यूपी ग्रामीण प्रथमा बैंक के जनसेवा केंद्र पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने धावा बोल दिया। केंद्र संचालक कमल कांत को तमंचा दिखाकर धमकाते हुए एक लाख रुपये, लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर संचालक के सिर में तमंंचे की बट मारकर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश उसे केबिन में बंद कर भाग गए। ग्राहकों के आने पर संचालक ने आपबीती सुनाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। डिलारी के श्योदासपुर निवासी कमल कांत कूरी बस स्टैंड के पास सर्व यूपी ग्रामीण प्रथमा बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह नौ बजे वह अपने केंद्र पहुंच गए और केंद्र को खोलने के लिए शटर उठा रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आ गए। उन्होंने धक्का देकर कमल कांत को दुकान के अंदर कर लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे की बट से हमला कर कमल कांत को घायल कर दिया। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि तीनों बदमाशों ने मास्क लगाया था। उन्होंने लैपटॉप, एक लाख रुपये, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। सभी सामान को एक बैग में भर लिया। इसके बाद कमल कांत को केबिन में बंद कर दिया। करीब 15 मिनट में वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश बाइक दौड़ाकर ठाकुरद्वारा की ओर भाग निकले। 20 मिनट बाद रुपये निकालने के लिए ग्राहक आए और उन्होंने केबिन खोल कर घायल कमल कांत को बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भिजवा दिया। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना किया। एसपी देहात ने बताया कि डिलारी पुलिस के अलावा एसओजी भी बदमाशों की तलाश में जुटी है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:09 IST
Moradabad News: जनसेवा केंद्र संचालक से एक लाख रुपये और लैपटॉप लूटा #OneLakhRupeesAndLaptopLootedFromJanSevaKendraOperator #SubahSamachar