Shahdol News: कॉलेज के सामने बाइक की डिग्गी से एक लाख की चोरी, CCTV में कैद हुए बदमाश
जयसिंहनगर के अमझोर में स्थित एक निजी कॉलेज के सामने खड़ी बाइक की डिग्गी से एक लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो बदमाश चोरी कर बाइक से भागते नजर आ रहे हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। जिले में चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं, अब दिनदहाड़े चोरी की वारदात को चोर बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। अब एक नया मामला सामने आया है, जो जयसिंहनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार अमझोर में स्थित एक निजी विद्यालय के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे एक लाख रुपये नकद लेकर बदमाश फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में पल्सर मोटरसाइकिल में दो बदमाश कॉलेज के सामने खड़ी मोटरसाइकिल के पास पहुंचते हैं, जिसमें से एक बदमाश अपनी बाइक में ही सवार रहता है और दूसरा कॉलेज के सामने खड़ी बाइक की डिग्गी को तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपये चोरी कर दोनों बदमाश फरार हो जाते हैं। ये भी पढ़ें-गायक अदनान सामी के घोटाले का क्या है ग्वालियर कनेक्शन कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला पुलिस ने बताया कि विनीत पांडे निजी कॉलेज में कर्मचारी हैं। वह बैंक से पैसा निकालकर कॉलेज पहुंचे थे, उन्होंने अपनी बाइक की डिग्गी में ही नकद रुपये रख दिए थे। उसके बाद वह कॉलेज के भीतर गए और चंद मिनट में वह जब बाहर आए तो उनकी मोटरसाइकिल की डिग्गी टूटी हुई थी। नकद रुपये चोरी हो गए थे। उन्होंने घटना के बाद कुछ दूर तक आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन आरोपी जब तक भाग चुके थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस मामले पर विवेचना शुरू कर दी है। जयसिंहनगर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार में बदमाशों की पहचान करवाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 08:32 IST
Shahdol News: कॉलेज के सामने बाइक की डिग्गी से एक लाख की चोरी, CCTV में कैद हुए बदमाश #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Shahdol #Jaisinghnagar #BikeTrunkStolen #OneLakhRupeesStolen #CctvFootage #PrivateCollege #SubahSamachar
