Agra News: एक लाख मतदाताओं को मिले नोटिस, सुनवाई के लिए पहुंचे 60 हजार
आगरा। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दूसरे चरण में शुक्रवार तक करीब एक लाख मतदाताओं को नोटिस मिल चुके हैं। करीब 60 हजार मतदाताओं की नोटिस के जवाब में सुनवाई शुरू हो गई है। जिले में करीब 3.25 लाख मतदाताओं को नोटिस भेजे जाएंगे। इनका रिकाॅर्ड वर्ष 2003 की सूची से मेल नहीं खा रहा। मतदाता सूचियों का एसआईआर का पहला चरण खत्म हो चुका है। 36 लाख 71 मतदाताओं में करीब 8.36 लाख मतदाताओं के सूची से नाम कट गए हैं। 3.25 लाख मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो सकी है। जिनकी मैपिंग नहीं हो पाई है उन मतदाताओं को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय से नोटिस जारी किए जा रहे हैं। नोटिस के जवाव में आयोग से निर्धारित 13 प्रकार के दस्तावेज में कोई दो प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान ने बताया कि 3.25 लाख में करीब एक लाख मतदाताओं को नोटिस जारी हुए हैं। 60 हजार मतदाताओं की नोटिस के जवाब में सुनवाई चल रही है। 27 फरवरी तक नोटिस का जवाब देना होगा। उधर, 6 जनवरी से शुक्रवार तक करीब 23 हजार फॉर्म-6 भरे गए हैं। फॉर्म-6 सूची में नाम दर्ज कराने के लिए भरा जाता है। इसके अलावा करीब 27 हजार मतदाताओं ने फॉर्म 8 और 870 मतदाताओं ने फॉर्म-7 भरकर जमा कराए हैं। दस्तावेज पूर्ण तो नहीं होना पड़ेगा पेश- जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद बंगारी ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग ने नोटिस के जवाब में मतदाताओं को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत पेशी से छूट प्रदान की है। यह सिर्फ ऐसे मतदाताओं के लिए होगी। जिनके पास दस्तावेज पूर्ण हैं। कोई भी सरकारी पहचान पत्र, पासपोर्ट, जन्म या निवास प्रमाण पत्र, पेंशन पहचानपत्र सहित 13 प्रकार के विकल्प आयोग ने दस्तावेज के रूप में मतदाताओं के लिए रखे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 03:04 IST
Agra News: एक लाख मतदाताओं को मिले नोटिस, सुनवाई के लिए पहुंचे 60 हजार #OneLakhVotersReceivedNotices #60ThousandReachedForHearing #SubahSamachar
