Moradabad News: अप्रैल का फेयर खत्म हुए एक माह बीता, अभी अक्तूबर की ही नहीं मिली सब्सिडी

मुरादाबाद। ग्रेटर नोएडा में निर्यात मेले को समाप्त हुए एक माह बीत गया है, लेकिन अब तक निर्यातकों को अक्तूबर में लगे फेयर की ही सब्सिडी नहीं मिली है। जिला उद्योग केंद्र में सभी निर्यातकों ने समय से आवेदन कर दिया था। इसके बावजूद अब तक सब्सिडी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। सरकार की प्रोत्साहन योजना के तहत स्टॉल लगाने वाले निर्यातकों को किराये का 75 प्रतिशत या अधिकतम डेढ़ लाख रुपये की सब्सिडी मिलती है। ग्रेटर नोएडा में 16 से 20 अक्तूबर तक निर्यात मेले का आयोजन हुआ थाा। जिसमें बड़ी संख्या में निर्यातक शामिल हुए थे। इसके बाद 16 से 19 अप्रैल तक आयोजित हुए फेयर में भी मुरादाबाद के 1000 से ज्यादा निर्यातकों ने हिस्सा लिया था। दोनों फेयर की सब्सिडी निर्यातकों को अब तक नहीं मिली है। एमएचईए से लेकर यस के प्रतिनिधि भी जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों से संपर्क कर चुके हैं, लेकिन ऊपर से ही बजट जारी नहीं हुआ है। इसके कारण मुरादाबाद के निर्यातकों के करीब 30 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं। हालांकि, निर्यातक अब सितंबर-अक्तूबर में आयोजित होने वाली फेयर की तैयारियों में जुट गए हैं। नए ग्राहकों को लुभाने के लिए नए डिजाइन के उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए विदेशी कंपनियों की भी मदद ली जा रही है। हस्तशिल्प के उत्पादों को लोगों की जरूरत से जोड़कर तैयार करने पर निर्यातकों का फोकस है। कैंडल स्टैंड के साथ कुछ आइसक्रीम बाउल व कुछ ट्रे जोड़ दी गई हैं। इससे यह उत्पाद रेस्टोरेंट में बेहद पसंद किए जा रहे हैं। निर्यातकों का कहना है कि सब्सिडी मिलेगी तो उनका उत्साह बढ़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 02:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: अप्रैल का फेयर खत्म हुए एक माह बीता, अभी अक्तूबर की ही नहीं मिली सब्सिडी #OneMonthHasPassedSinceTheAprilFareEnded #SubsidyForOctoberHasNotBeenReceivedYet #SubahSamachar