Gurugram News: क्लब में मारपीट करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

31 अक्तूबर की रात को अन्य साथियों के मिलकर बाउंसरों और कर्मचारियों से की थी मारपीट स्टैग एंट्री से मनाही होने पर गुस्साए आरोपियों ने लाठी-डंडों से किया था हमलाअमर उजाला ब्यूरो गुरुग्राम। अपराध शाखा सेक्टर-43 की पुलिस ने क्लब के बाउंसरों व कर्मचारी के साथ मारपीट करने के मामले में शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कादरपुर गांव निवासी राकेंद्र दायमा उर्फ रॉकी के रूप में हुई है। आरोपी राकेंद्र से पूछताछ में पता चला कि स्टैग एंट्री ने देने के कारण उनकी बाउंसरों व कर्मचारियों के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी कहासुनी के कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। आरोपी से उसके अन्य साथी आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। सेक्टर-60 स्थित डोनजोन क्लब में कैशियर की नौकरी करने वाले एक युवक ने सेक्टर-65 थाने की पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 31 अगस्त की रात करीब 1 बजे तीन लड़के आए। उन्होंने कहा कि क्लब में जाना है तो शिकायतकर्ता ने कहा कि क्लब के अंदर अभी स्टैग एंट्री की अनुमति नहीं है। युवकों ने कहा कि वह लोकल कादरपुर के रहने वाले है उनके यहां सबकुछ अलाउड है। कर्मचारियों ने उन लड़कों को क्लब के अंदर नहीं जाने दिया।एंट्री न मिलने के गुस्से में रात करीब 1.35 बजे गिरफ्तार आरोपी सात-आठ अन्य लड़कों के साथ आया और उन्होंने गेट पर खड़े बाउंसर के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। शिकायतकर्ता बीच-बचाव करने आया ताे उसके साथ भी मारपीट की। इस दौरान युवकों ने ईंट से शिकायतकर्ता के सिर पर चोट मारते हुए धमकी दी कि अभी तक लाठी-डंडों से ही मारा है, आगे गोलियां भी चलेंगी और वे भाग गए। लड़ाई-झगड़े में घायल हुए एक युवक काे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो डॉक्टरों ने बयान देने में अनफिट बताया था। ऐसे में पुलिस ने एक सितंबर को पीड़ित का बयान दर्ज किए। पुलिस ने सेक्टर-65 थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि क्लब में मारपीट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: क्लब में मारपीट करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार #OnePersonArrestedInConnectionWithAFightAtAClub #SubahSamachar