Rampur Bushahar News: कार पार्क करते हुए लेंटर पर गिरी, एक की मौत

चौपाल के लजोंठ में सड़क हादसा, प्रशासन ने परिवार को दी फौरी राहतसंवाद न्यूज एजेंसी चौपाल (रोहड़ू) उपमंडल चौपाल मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर लजौंठ स्थान पर घर के समीप कार पार्क करते समय अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे में वाहन मालिक ही सवार था। जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र हीरा सिंह चौपाल से घर पहुंचने पर घर के साथ सड़क के किनारे कार को पार्क कर रहा था। इसी बीच कार सड़क से बाहर चली गई और सड़क से नीचे एक घर के लेंटर पर जा गिरी। इस हादसे में चालक की गंभीर चोटें आने से मौत हो गई है। हादसे की सूचना चौपाल पुलिस को भी दी गई। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने बताया कि परिवार को 15,000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 18:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rampur Bushahar News: कार पार्क करते हुए लेंटर पर गिरी, एक की मौत #CarAccident #Chopal #Ljonth #OnePerson #Died #SubahSamachar