Kullu News: बनोगी गांव के एक व्यक्ति की मौत
कुल्लू। जिला मुख्यालय के साथ लगती सारी कोठी के बनोगी गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 23 नवंबर को तारा चंद 51, निवासी गांव बनोगी, पोस्ट ऑफिस भेखली, तहसील व जिला कुल्लू बतौर पीसी होमगार्ड कुल्लू में कार्यरत था। नलहाच में एक समारोह के दौरान अचानक खाते समय मुंह के बल गिर पड़ा और बेहोश हो गया। जब इसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी मदन लाल ने मामले की पुष्टि की है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 21:54 IST
Kullu News: बनोगी गांव के एक व्यक्ति की मौत #OnePersonFromBanogiVillageDied. #SubahSamachar
