Mathura News: रोजगार मेले में चमक गई किस्मत, 184 युवाओं को मिली नौकरी
मथुरा के बलदेव ब्लाॅक परिसर में रविवार को रोजगार मेला लगाया गया। ब्लाॅक प्रमुख प्रतीक सिंह भरंगर ने बताया कि युवाओं को ब्लाॅक पर ही रोजगार दिलाने के लिए मेले का आयोजन किया गया। शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख ने फीता काट कर किया। इसमें नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद अन्य स्थानों से आईं दस कंपनियों के अधिकारियों ने 370 नामांकित युवाओं का साक्षात्कार लिया। कई कंपनियों ने 184 युवाओं का चयन किया। इस दौरान सुशील कुमार, सोमवीर, नीरज चौधरी, कुमारपाल सिंह, हरिपाल, केदारी, शिवा उपाध्याय, संतोष, गौरव तोमर, जयंती सिंह, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 23:27 IST
Mathura News: रोजगार मेले में चमक गई किस्मत, 184 युवाओं को मिली नौकरी #CityStates #Mathura #TheInjuredWereAdmittedToTheDistrictHospital.... #SubahSamachar
