Kerala: नए साल के पहले दिन केरल में बड़ा हादसा, गहरी खाई में बस गिरने से एक छात्र की मौत, 40 अन्य घायल
नए साल के पहले दिन केरल के इडुक्की में एक पर्यटक बस के खाई में गिर जाने से इंजीनियरिंग के एक छात्र की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।हादसा रविवार तड़के उस समय हुआ जब तिरूर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अपने कॉलेज से लौट रहे थे।विजुअल्स में पुलिस और अधिकारियों को एक वन क्षेत्र में पलटी हुई बस के पास बचाव कार्य करते हुए दिखाया गया है। हादसा उस समय हुआ जब दुनिया और देश के अन्य हिस्सों में नए साल का स्वागत किया जा रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 09:53 IST
Kerala: नए साल के पहले दिन केरल में बड़ा हादसा, गहरी खाई में बस गिरने से एक छात्र की मौत, 40 अन्य घायल #IndiaNews #National #KeralaBusAccident #SubahSamachar