Delhi AIIMS : दिल्ली एम्स में शिक्षकों के एक तिहाई पद खाली, 1,235 स्वीकृत नौकरियों में से 430 रिक्त

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने सूचना का अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी में बताया कि उसके करीब 35 प्रतिशत संकाय पद खाली पड़े हैं। आरटीआई कार्यकर्ता एमएम शुजा ने एम्स दिल्ली के कामकाज के बारे में जानकारी मांगी थी। इस पर संस्थान ने पिछले माह जानकारी मुहैया कराई। इसमें एम्स दिल्ली के संकाय प्रकोष्ठ के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि संस्थान में स्वीकृत 1,235 पदों के मुकाबले 430 संकाय सीटें रिक्त हैं। इसमें कहा गया है कि 2020, 2023, 2024 और चालू वर्ष के पहले तीन महीनों में नियमित संकाय पदों के लिए कोई भर्ती नहीं हुई। 172 रिक्तियां निकलीं भर्ती हुए 110 एम्स ने 2019 में 172 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए विज्ञापन दिया था, सिर्फ 110 ही भर्ती हुए वर्ष 2021 व 2022 में भी यही स्थिति थी, नर्सिंग कॉलेज में केवल 173 असिस्टेंट प्रोफेसर और तीन एसोसिएट प्रोफेसर ही सेवा देने के लिए आए, जबकि विज्ञापित पदों की संख्या 270 थी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 07:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi AIIMS : दिल्ली एम्स में शिक्षकों के एक तिहाई पद खाली, 1,235 स्वीकृत नौकरियों में से 430 रिक्त #CityStates #Srinagar #DelhiNcr #DelhiAiims #VacantPost #SubahSamachar